अडानी-हिंडनबर्ग (Adani-Hindenburg) के मुद्दे पर जेपीसी जांच को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के सुर बदल गए हैं, एबीपी नेटवर्क के मराठी चैनल एबीपी माझा को दिए इंटरव्यू में पवार ने 11 अप्रैल मंगलवार को कहा कि अगर हमारे गठबंधन के साथियों को जेपीसी आवश्यक लग रही है तो हम उसका विरोध नहीं करेंगे. कुछ दिन पहले पवार ने अडानी मुद्दे पर जांच के लिए जेपीसी को जरूरी नहीं बताया था.साथ ही पवार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति का समर्थन करा था.
ये भी देखें: कर्नाटक बीजेपी में दिखी बगावत की आहट, टिकट को लेकर पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार हुए
पवार ने कहा, कि- 'हमारे गठबंधन के सहयोगियों का मत मुझसे अलग है. हमें एकजुट होकर काम करना है. मैंने अपना मत सार्वजनिक तौर पर रखा अगर मेरे सहयोगियों को लगता है कि जेपीसी की जांच होनी चाहिए तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे.'
ये भी देखें: सदस्यता जाने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे राहुल,बोले- 'बीजेपी मेरा पद ले सकती है, लेकिन...'