Sharad Pawar: एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) हिंदुत्ववादी विचारक विनायक दामोदर सावरकर (Hindutva thinker Vinayak Damodar Savarkar) को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हैं, वहीं दूसरी ओर NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि देश की आजादी के लिए सावरकर के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता. पवार ने कहा कि हमने सावरकर के बारे में कुछ बातें कही हैं, लेकिन वे व्यक्तिगत नहीं हैं. मैं हिंदू महासभा के खिलाफ था.
शरद पवार ने कहा कि सावरकर के मामले को राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. खासकर तब जब देश में पहले से ही बहुत सारे मुद्दे हैं. NCP चीफ ने कहा कि सावरकर ने समाज को जोड़ने के लिए कई सारे प्रोग्रेसिव काम किए हैं.