Maharashtra Politics: NCP में बगावात पर बोले लालू यादव, पवार एक ताकत का नाम, फेल हो जाएंगे मोदी

Updated : Jul 03, 2023 16:59
|
Editorji News Desk

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एनसीपी चीफ शरद यादव के साथ खड़े होने की बात कहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. अपने चीर-परिचित अंदाज में लालू यादव ने कहा कि शरद पवार के ऊपर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. कौन एमएलए कहां गया, नहीं गया. शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं. उस ताकत को हिलाने का नरेंद्र मोदी ने कोशिश किया, ये सब फेल हो जाएंगे.
लालू यादव ने विपक्षी एकता पर जोर दिया है. दूसरी तरफ भोपाल में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी. विपक्षी एकता टूटी नहीं है. विपक्ष एकजुट है, हम बैठक के लिए तैयारी कर रहे हैं.
उन्होंने शरद पवार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार एक ताकत का नाम है. पवार एक ताकत है जिसे हिलाने का काम हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का सफाया हो रहा है. लालू यादव ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर लिखी किताब के विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले मीडिया से बात करते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि शरद पवार के ऊपर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. कौन एमएलए कहां गया, नहीं गया. शरद पवार एक हैसियत है, एक ताकत है. उस ताकत को हिलाने का नरेंद्र मोदी ने कोशिश किया, ये सब फेल हो जाएंगे.
गौतलब है कि रविवार (2 जुलाई) को महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला था. राजनीति के धुरंधर अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर महाराष्ट्र की बीजेपी-शिंदे गठबंधन वाली सरकार से हाथ मिला लिया है. अजित पवार (ajit pawar)ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी ली. उनके साथ आठ और विधायकों ने भी मंत्री पद शपथ ली.   
अजित पवार के साथ शपथ लेने वाले विधायकों में छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, धर्मराव अत्राम, अनिल पाटिल और संजय बनसोडे का नाम शामिल है. इतना ही उन्होंने अजित पवार ने एनसीपी पर भी दावा ठोकते हुए कहा था कि हम अगले सभी चुनाव एनसीपी के नाम पर ही लड़ेंगे. 

NCP Chief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?