महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एनसीपी चीफ शरद यादव के साथ खड़े होने की बात कहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. अपने चीर-परिचित अंदाज में लालू यादव ने कहा कि शरद पवार के ऊपर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. कौन एमएलए कहां गया, नहीं गया. शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं. उस ताकत को हिलाने का नरेंद्र मोदी ने कोशिश किया, ये सब फेल हो जाएंगे.
लालू यादव ने विपक्षी एकता पर जोर दिया है. दूसरी तरफ भोपाल में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी. विपक्षी एकता टूटी नहीं है. विपक्ष एकजुट है, हम बैठक के लिए तैयारी कर रहे हैं.
उन्होंने शरद पवार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार एक ताकत का नाम है. पवार एक ताकत है जिसे हिलाने का काम हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का सफाया हो रहा है. लालू यादव ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर लिखी किताब के विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले मीडिया से बात करते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि शरद पवार के ऊपर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. कौन एमएलए कहां गया, नहीं गया. शरद पवार एक हैसियत है, एक ताकत है. उस ताकत को हिलाने का नरेंद्र मोदी ने कोशिश किया, ये सब फेल हो जाएंगे.
गौतलब है कि रविवार (2 जुलाई) को महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला था. राजनीति के धुरंधर अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर महाराष्ट्र की बीजेपी-शिंदे गठबंधन वाली सरकार से हाथ मिला लिया है. अजित पवार (ajit pawar)ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी ली. उनके साथ आठ और विधायकों ने भी मंत्री पद शपथ ली.
अजित पवार के साथ शपथ लेने वाले विधायकों में छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, धर्मराव अत्राम, अनिल पाटिल और संजय बनसोडे का नाम शामिल है. इतना ही उन्होंने अजित पवार ने एनसीपी पर भी दावा ठोकते हुए कहा था कि हम अगले सभी चुनाव एनसीपी के नाम पर ही लड़ेंगे.