NCP Crisis: महाराष्ट्र में रविवार को आए सियासी भूचाल ( maharashtra politics crisis) पर एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले (NCP working president Supriya Sule) का बयान सामने आया है. सुप्रिया ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह दुखद है.
उन्होंने कहा कि शरद पवार (Sharad pawar) ने सभी के साथ परिवार की तरह व्यवहार किया और अजित पवार (Ajit pawar) तो पार्टी के वरिष्ठ नेता थे. लेकिन हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां सभी को अपनी बात रखने का पूरा हक है.
सुप्रिया ने कहा कि अजित पवार का ये कदम उनका अपना फैसला है. लेकिन उनके इस कदम से मेरा उनके साथ रिश्ता नहीं बदलेगा, वो हमेशा मेरे बड़े भाई ही रहेंगे (Ajit will always be my elder brother).
Maharashtra Politics: अब किसकी है NCP? जयंत पाटिल ने 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की
सुप्रिया ने आगे कहा कि पार्टी के अंदर कोई गलतफहमी नहीं थी. अजित पवार की विचारधारा अलग थी और हमारी अलग, इसलिए वो हमसे अलग हुए. हम उनके साथ सभी विधायकों का सम्मान करते हैं. मैंने हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्मान किया है और उनसे लगातार बात की है. मैंने कल भी उनसे बात की और आगे भी करूंगी.