महाराष्ट्र में अजान (Azan) और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को लेकर चल रहा विवाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास तक पहुंच गया है. एनसीपी (NCP) की महिला नेता फहेमिदा हसन खान (Fahmida Hassan Khan) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहती हैं.
इसके लिए उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है. उन्होंने शाह को पत्र लिखकर पीएम मोदी के घर के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा, नवकार जैसे मंत्रों का पाठ करने के लिए दिन और समय बताने को कहा है. उत्तर मुंबई राष्ट्रवादी की कार्याध्यक्ष फहेमिदा हसन खान ने editorji hindi के साथ Exclusive Interview में बताया कि वो आखिर पीएम मोदी के घर के बाहर क्यों हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहती है.
ये भी पढ़ें-Delhi Building Collapses: दिल्ली के सत्य निकेतन में भयानक हादसा, 3 मंजिला इमारत गिरी