NCP विधायकों की अयोग्यता के मामले में शरद पवार (Sharad Pawar) गुट को करारा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) ने अजित गुट के सभी विधायकों की अयोग्यता वाली चुनौती को खारिज कर दिया है. स्पीकर राहुल नार्वेकर ने पवार गुट की तरफ से दाखिल की गई याचिकाएं रद्द करते हुए कहा कि संख्याबल के हिसाब से अजित पवार की अगुवाई वाला गुट ही असली NCP है. क्योंकि अजित पवार के पास शरद पवार से ज्यादा विधायकों का समर्थन है. अजित गुट को 41 विधायकों का समर्थन है.
राहुल नार्वेकर ने कहा कि शिवसेना को लेकर मैंने जो फैसला लिया था उसका आधार ही यहां लेना होगा.
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के फैसले से अजित पवार गुट को बड़ी जीत हासिल हुई है. चुनाव आयोग अजित पवार गुट को पहले असली एनसीपी बता चुका है.
ये भी पढ़ें: Omar Abdullah ने NDA के साथ जाने की खबरों को बताया साजिश, बोले- NDA से नहीं वास्ता, हमारा अलग रास्ता