NCP (शरद गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड के भगवान राम को मांसाहारी कहने पर हुए विवाद के बाद माफी मांग ली है. शिर्डी में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आव्हाड ने कहा कि "अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। वे चुनाव के लिए श्रीराम को ला रहे हैं, लेकिन हमारे राम हमारे दिलों में हैं।"
आव्हाड ने कहा कि "सच कितना भी कड़वा क्यों न हो, जनभावनाओं को ध्यान में रखकर मैं खेद व्यक्त कर रहा हूं, यही हमें हमारे शरद पवार साहब ने सिखाया है!"
इससे पहले बीजेपी ने महाराष्ट्र में कई जगहों पर जितेन्द्र आव्हाड के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता राम कदम ने आव्हाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी