NCP Political Crisis: महाराष्ट्र NCP में जारी सियासी घमासान के बीच ताला पॉलिटिस्क भी देखने को मिली. अजित समर्थकों को जब नए दफ्तर की चाबी नहीं मिली, तो उन्होंने गुस्से में आकर बंगले का ताला ही तोड़ दिया. दरअसल, महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम अजित पवार मंगलवार को अपने नए पार्टी दफ्तर का उद्घाटन करने वाले थे.
जिसके लिए वो मंत्रालय के सामने स्थित बंगले में इसका इनॉगरेशन करने वाले थे. लेकिन जब उनके समर्थक वहां पहुंचे तो बंगले का ताला लगा मिला. जिसके बाद अजित समर्थक ताला तोड़कर बंगले के अंदर घुस गए. बाद में अजित वहां पहुंचे और पार्टी दफ्तर का उद्घाटन किया.
यहां भी क्लिक करें: Ministers of Council Meeting: प्रफुल्ल पटेल बन सकते हैं केंद्र में मंत्री, मंत्री परिषद की बैठक खत्म
मामल में अजित पवार गुट के समर्थकों का आरोप है कि PWD विभाग ने उन्हें दफ्तर की चाबी नहीं सौंपी. उन्होंने कुछ देर वहां इंतजार भी किया. चाबी को लेकर कॉल भी लगाई गई. लेकिन आखिर में जब चाबी नहीं मिली तो समर्थक वहां हंगामा करने लगे.
समर्थकों के हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक समर्थक पत्थर से गेट का ताला तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. समर्थक गेट का ताला तोड़कर अंदर चले गए, लेकिन अंदर जाने के बाद भी उन्हें बंगले में एंट्री नहीं मिली. दरअसल, बंगले के अंदर उन्हें सभी कमरे के ताले बंद मिले.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) ने पार्टी कार्यालय के लिए जो बंगला चुना था, वह पहले महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता और उद्धव ठाकरे के वफादार अंबादास दानवे का था. हालांकि, दानवे अब इस बंगले में नहीं रहते हैं. वहीं अजित गुट की ओर से इस घटनाक्रम को साजिश बताते हुए कहा गया कि दानवे के पर्सनल असिस्टेंट बीती रात बंगले में सोए थे.