NCP Split:
NCP Split: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है. अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अजित पवार समेत 9 बागी विधायकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है. इन विधायकों को निष्कासित करते हुए एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि पार्टी चिन्हों का इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जयंत पाटिल के फैसले का एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने समर्थन किया है. शरद पवार ने कहा कि हम उनके फैसले का समर्थन करेंगे. हम एक नया संगठन बनाएंगे.
बता दें कि शरद पवार ने गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय कार्यसमिति, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्य पार्टी अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी. इसमें पीसी चाको, जितेंद्र अह्वाण, फौजिया खान और वंदना चव्हाण समेत 13 एनसीपी नेता मौजूद थे.
बैठक में एनसीपी ने 8 रेजोल्यूशन पास किए हैं. 27 प्रदेश इकाइयां शरद पवार गुट के साथ हैं. इस दौरान पीसी चाको ने कहा कि एनसीपी की वर्किंग कमिटी ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले 9 विधायकों को निष्कासित करने के शरद पवार के फैसले को मंजूरी दे दी है.
इस दौरान शरद पवार ने कहा कि वो अभी भी इफेक्टिव हैं. चाहे उम्र 82 हो या 92. मामला सुलझाने के लिए वो चुनाव आयोग के पास जाएंगे. इस दौरान अजित पवार ने कहा कि चाहो कोई कुछ भी कहे. वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.