AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, "पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी वह हमें कल मिल गई है, स्वाति मालीवाल ने कल पुलिस से बात की और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. विभव ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है, आज टीम फिर से नोटिस जारी करने गई है. अगर मुख्यमंत्री इसमें दोषी पाए जाएंगे तो पुलिस और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे."
बता दें कि इससे पहले AAP सासंद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट की घटना के मामले पर बीजेपी महिला मोर्चा ने केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. बीजेपी महिला मोर्चा के प्रदर्शन में कुछ महिलाओं ने हाथों में चूड़ियां लेकर अपना विरोध दर्ज कराया और सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की.