'ये सरकार जो कल बनने जा रही है वो 2 बैसाखियों के ऊपर है...' ये बयान दिया है कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने. दरअसल, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का शपथग्रहण समारोह रविवार शाम को होना है. एक तरफ BJP समेत NDA की सहयोगी पार्टियां उसकी तैयारी में जुटी हैं. तो दूसरी तरफ विपक्ष इसपर सवाल उठा रहा है.
चंडीगढ़ से जीते कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, 'ये सरकार जो कल बनने जा रही है वो 2 बैसाखियों के ऊपर है...लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि लोगों का भाजपा-NDA सरकार को ये संदेश है कि उनकी जो जनविरोधी नीतियां हैं, उसको जनता पसंद नहीं करती...'
ये भी पढ़ें: 'थप्पड़ कांड' पर Kangana के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड, शबाना आज़मी, अनुपम खेर समेत इन एक्टर्स ने कही ये बात