NDA Meeting Delhi: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस कड़ी में कर्नाटाक (Karnataka) के बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब दिल्ली (Delhi) में एनडीए (NDA) की बैठक जारी है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे पीएम मोदी का पार्टी के नेताओं ने भव्य स्वागत किया. यहां पीएम मोदी को भव्य माला पहना कर एक बार फिर उन्हें देश का सबसे बड़ा नेता बताने की कोशिश एनडीए की ओर से की गई. इस दौरान एनडीए घटक दलों के नेता भी नजर आए.
बैठक में करीब 38 पार्टियां शामिल
पीएम मोदी के साथ एनडीए की बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा 'द अशोक होटल' में मौजूद हैं. बता दें कि एनडीए की बैठक में करीब 38 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं. जिनमें एक नाथ शिंदे की शिवसेना, चिराग पासवान की लोजपा और ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जैसी पार्टियां शामिल हैं. उधर, मंगलवार को विपक्षी दलों ने भी कांग्रेस के नेतृत्व में कर्नाटाक के बेंगलुरु में बड़ी बैठक कि जिसमें करीब 26 दलों के नेताओं ने शिरकत की.