NDA: एनडीए के 25 साल पूरे होने के मौके पर 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक (NDA Meeting) होगी. जानकारी के मुताबिक बैठक में शामिल होने के लिए अब तक 19 पार्टियों (19 parties) को भेजा गया न्योता. इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी (PM Modi) करेंगे. इसे एनडीए के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.
जिन लोगों को आमंत्रित किया गया है उसमें चिराग पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, जेजेपी, एआईएडीएमके, तमिल मनिला कांग्रेस, आजसू शामिल है
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: NDA में शामिल हुई राजभर की पार्टी सुभासपा, यूपी में दिखेगा असर!
आपको बता दें कि 25 साल पहले 1998 में बीजेपी नेता और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए का गठन किया गया था. वर्तमान में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एनडीए के अध्यक्ष हैं.
इन 25 सालों में कई पार्टियां इसमें शामिल हुईं और निकल गईं, जिसमें ममता बनर्जी की टीएमसी, नीतीश कुमार की जेडीयू, नेशनल कॉन्फ्रेंस, डीएमके शामिल है.