राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 2024 का चुनाव पीएम मोदी की अगुवाई में लड़ेगा और लगातार तीसरी बार ‘प्रचंड बहुमत’ के साथ सत्ता में वापसी करेगा. मंगलवार को एनडीए की बैठक में सभी 39 घटक दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संकल्प लिया. सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘यहां आयोजित राजग की बैठक में 39 दलों ने हिस्सा लिया और दावा किया कि विपक्ष के सामने पहचान और प्रासंगिकता का संकट है’’
प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘आज, विपक्ष भ्रमित और भटका हुआ है’’इसमें कहा गया है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में मोदी पर करोड़ों भारतीयों का अटूट भरोसा है. एनडीए ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में 2014 के लोकसभा चुनावों में उसे गठबंधन को लोगों से जो आशीर्वाद मिला, वह 2019 के चुनावों में ‘कई गुना’बढ़ गया.
गठबंधन का मानना है कि ‘‘देश विपक्षी दलों के झूठ, अफवाहों और बेबुनियाद आरोपों को खारिज करते हुए, राजग गठबंधन के नेतृत्व में विश्वास जता रहा है.’’घटक दलों ने कहा, ‘‘राजग में शामिल सभी दलों को 2019 में मिले जनादेश से भी बड़ा जनादेश 2024 में हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा भरोसा है’’
बैठक में शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रस्ताव पेश किया, जबकि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के के. पलानीस्वामी और असमगण परिषद (एजीपी) के अतुल बोरा ने इसका समर्थन किया.
Indira bank nationalisation: इंदिरा के इस फैसले से बदल गया था बैंकिंग सिस्टम, खास है 19 जुलाई का दिन