'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी.' NEET विवाद पर जारी जारी बवाल के बीच ये बड़ा बयान दिया है केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने. गुरुवार को NEET विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'विद्यार्थियों का हित हमारी प्राथमिकता है. इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा. हम NEET एग्जाम मामले में हाई लेवल कमेटी बना रहे हैं, जो पूरे केस की जांच करेगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोई भी गुनहगार नहीं बचेगा. NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी.'
मैं लेता हूं जिम्मेदारी- शिक्षा मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, जो गड़बड़ियां सामने आई हैं, मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं. सारा मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है. छात्र देश का भविष्य हैं. हम देश का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं. पेपर लीक इंस्टीट्यूशनल फेलियर रहा है. हम ये मानते हैं. मैं इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं. दुखद घटना हुई है. चुनौतीपूर्ण समय है. मैं खुद कई छात्रों से मिला हूं. उनकी नाराजगी सही भी है. जो भी कानून के हिसाब से सही होगा, वो हम करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'जंग रुकवा दी...NEET पेपर लीक नहीं रोक पाए', Rahul Gandhi का PM Modi पर तंज