NEET विवाद के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात की. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया कि, 'दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पारदर्शिता के साथ कोई समझौता नहीं होगा. मामले में डिटेल रिपोर्ट जल्द आएगी. जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बना रहे हैं. दोषियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे.'
अफवाह ना फैलाएं- शिक्षा मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता है. पेपरलीक पर राजनीति ना की जाए. संवेदनशील मामले पर अफवाह ना फैलाई जाए. सरकार जीरो एरर परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. बिहार सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. किसी गुनहगार को नहीं छोड़ेंगे.'
ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak कांड में Tejashwi Yadav का हाथ ? बिहार से दिल्ली तक उबाल पर सियासत