बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सीट थाली में सजाकर चीन को दी थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर BJP ने एक पोस्ट किया जिसमें लिखा कि, "भारत आज पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में वर्ल्ड को एक शेप दे रहा है और दुनिया UNSC सीट के लिए भारत की तरफ से किए जा रहे प्रयासों का साथ दे रही है जबकि नेहरू ने थाली में सजाकर ये सीट चीन को दी थी". आगे लिखा कि, "भारत के इतिहास पर गांधी परिवार के गैर देशभक्ति पूर्ण कृत्य का साया है".
इस पोस्ट के साथ जिस तस्वीर को शेयर किया गया उसमें पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया और राहुल-प्रियंका भी दिखाई दे रहे हैं. अहम ये है कि पीएम मोदी ने सुरक्षा परिषद में विस्तार और वैश्विक संगठनों में सुधार की जोरदार पैरवी की थी साथ ही कहा था कि विश्व के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है कि वैश्विक व्यवस्था वर्तमान वास्तविकताओं के अनुरूप हो.