Nehru Memorial Museum And Library: कांग्रेस ने 'नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी' का नाम प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्कालय सोसायटी किये जाने पर कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसकी तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि ''जिनका कोई इतिहास ही नहीं है वो दूसरों के इतिहास को मिटाने चले हैं! उनका कहना है कि बीजेपी आधुनिक भारत के शिल्पकार और लोकतंत्र के निर्भीक प्रहरी, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की शख्सियत को कम नहीं कर पाएगी.
PM Modi US Visit: पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले भारत ने रक्षा क्षेत्र में उठाया ये कदम
वहीं बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि ''राजनीतिक अपच का क्लासिक उदाहरण एक साधारण तथ्य को स्वीकार करने की असमर्थता है कि एक वंश से परे भी ऐसा नेता हैं जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा और उसका निर्माण किया है.'' जेपी नड्डा ने आगे लिखा, ''प्रधानमंत्री संग्रहालय राजनीति से परे एक प्रयास है और कांग्रेस के पास इसका अहसास करने के लिए दृष्टि की कमी है.'' उनका कहना है कि प्रधानमंत्री संग्रहालय में हर पीएम को सम्मान मिला है.
वहीं कांग्रेस सांसद शशि धरूर का कहना है कि नेहरू मेमोरियल वह मूल स्थान है जहां वे रहते थे और यह नाम पिछले 50 वर्षों से था। अचानक आप(भाजपा) इस नाम को बदलना चाहते हैं। यह क्षुद्र लगता है और यह क्षुद्रता हम सभी को निराशाजनक लगी है.