Nagaland CM: नगालैंड में नई सरकार का गठन हो गया है. नगालैंड में NDPP के नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) ने पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नगालैंड में फिर से NDPP-BJP गठबंधन ने सरकार बनाई है. नगालैंड के राज्यपाल ल गणेशन ने नेफ्यू रियो को सीएम पद की शपथ दिलाई. पीएम मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहे.
सीएम रियो के अलावा यानथुंगो पैटन और तदितुई रंगकौ जेलियांग ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. मंत्रिपद की शपथ लेने वाले विधायकों में जी काइतो आए, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पैवांग कोन्याक, मेत्सुबो जमीर, तेमजेन इम्ना अलोंग, सलहौतुओन क्रूस, सीएल जॉन और पी बशांगमोंगबा चांग शामिल हैं.
यहां भी क्लिक करें: Meghalaya: कोनराड फिर बने मेघालय के मुख्यमंत्री, पीएम मोदी और अमित शाह थे मौजूद