उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के वाहन पर फायरिंग मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जवाब दिया. उन्होंने कहा, घटना पहले से फिक्स नहीं था. ना तो हापुड़ में ओवैसी का कोई कार्यक्रम था और ना ही प्रशासन को उनके उस रूट से जाने की जानकारी दी गई थी.
गृहमंत्री ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के खतरे का मूल्यांकन कराया गया है और जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है. मैं उनसे निवेदन करुंगा कि वो तुरंत ही सुरक्षा ले लें. अमित शाह ने कहा कि घटना पहले से फिक्स नहीं था.
ये भी पढ़ें: UP Election: बिजनौर में धूप खिल रही है लेकिन BJP का मौसम खराब है, PM का दौरा रद्द होने पर जयंत का तंज