कांग्रेस (Congress) ने माइकल लोबो (Michael Lobo) को गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) के पद से हटा दिया गया. पार्टी ने उन पर और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पर बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव के मुताबिक लोबो और कामत के अलावा पार्टी के तीन दूसरे विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि 40 विधायकों वाले सदन में कांग्रेस के कुछ और विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस के 5 विधायक लोबो, कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डेलियाला लोबो से संपर्क नहीं हो पा रहा है.पार्टी ने 6 विधायकों के कांग्रेस के साथ होने का दावा किया है.
इससे पहले गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव की घोषणा की अधिसूचना रद्द कर दी. 12 जुलाई को मतदान होना था. 8 जुलाई को ये अधिसूचना जारी की गई थी .
इन्हें भी पढ़ें:Maharashtra: 16 बागी विधायकों की किस्मत पर 'सुप्रीम फैसला', असली शिवसेना पर भी निर्णय...
Latest News Updates Live: UK PM Boris Johnson ने छोड़ा कंजर्वेटिव पार्टी के नेता का पद