New Parliament Building: नए संसद भवन की बिल्डिंग को लेकर रोज नए बयान सामने आ रहें हैं. अब शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) ने भी इसे लेकर मोदी सरकार को घेरा है. राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना (Shiv Sena Saamana) में लिखा है कि नई संसद की ईमारत को अंधश्रद्धा और ज्योतिषी (superstition and astrologer) की सलाह पर बनवाया गया है. ये बिल्डिंग गोमुखी है. एक तरफ हमारे वैज्ञानिक चांद पर पहुंच गए और वहीं दूसरी ओर देश के नेता सत्ता न चली जाए इस डर से नए संसद भवन का निर्माण कराते हैं. दिल्ली में ज्योतिषाचार्य और बुआ-बाबाओं की चलती है.
”राउत ने अपने लेख में कहा कि “केंद्र सरकार अंधश्रद्धा और अंधभक्तों के घेरे में घूम रही है. सत्ता में बैठे नेताओं के मन में अंधश्रद्धा, ग्रह और कुंडली का प्रभाव है. ज्योतिषों ने नेताओ से कहा है कि मौजूदा संसद भवन 10 सालों बाद आपके लिए शुभ नहीं होगा. 10 साल बाद यहां कोई टिकता नहीं तो ऐसे में नए संसद भवन का निर्माण कराओ. इस तरह की ज्योतिषी सलाह मानकर नए संसद भवन का निर्माण किया गया.”
नए संसद भवन में पहुंचने का अपना अनुभव साझा करते हुए राउत ने बताया 'जब मैं वहां पहुंचा तो दुविधा थी. नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के लिए एक ही दरवाजा है.”पुराना संसद भवन दिल्ली में शान से खड़ा है और कम से कम 100 सालों तक इस इमारत को कुछ नहीं होता लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मन में आया और इस ऐतिहासिक इमारत को ताला लगा दिया.