New Parliament Building: देश के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर एक ओर जहां विवाद छिड़ा हुआ है, वहीं दूसरी ओर बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. नीतीश कुमार ने अपने बयान में नए संसद की जरूरत और इसे लेकर इतिहास को भुला देने का सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा है कि इतिहास बदलने की जगह क्या वे इतिहास भुला देंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि आज जो सत्ता में हैं वो इतिहास बदल देंगे.
बता दें कि नीतीश कुमार ने शनिवार को पीएम मोदी की नेतृत्व में हो रही नीति आयोग की बैठक में जाने से भी इनकार कर दिया. गौरलतब है कि देश के नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों रविवार को होगा. हालांकि विपक्षी नए संसद भवन उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों करवाने की मांग के साथ पहले ही इस समारोह में नहीं जाने का ऐलान कर