Owaisi On Parliament Inauguration: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी नए संसद भवन को लेकर आरजेडी द्वारा किए गए Tweet पर भड़क गए. ओवैसी ने कहा कि RJD का कोई स्टैंड नहीं है, पुराने संसद भवन को दिल्ली फायर सर्विस से क्लीयरेंस तक नहीं था. वे संसद को ताबूत क्यों कह रहे हैं? ओवैसी ने कहा कि वे कुछ और भी कह सकते थे, उन्हें यह एंगल लाने की क्या जरूरत है?