New Parliament Building: नवनिर्मित संसद भवन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) फिर आमने-सामने हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!
बता दें, नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों 28 मई को होना है. गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) ने पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात कर संसद के उद्घाटन का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें : Modi-Biden Meeting: PM मोदी से ऐसा क्या बोल गए जो बाइडेन जिसकी हो रही है चर्चा ?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, संसद भवन बनाने का पूरा प्रयास नरेंद्र मोदी जी का है. नरेंद्र मोदी के कोई अच्छे काम राहुल गांधी को नहीं दिखते हैं.
आपको बता दें कि इस नए संसद की लोकसभा में 888 सदस्यों और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है. बात करें वर्तमान के संसद भवन की तो लोकसभा में 550 जबकि राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है.