New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने रविवार को नए संसद भवन (New Parliament building) का उद्घाटन किया. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. उनका कहना है कि पीएम मोदी इसे राज्याभिषेक समझ रहे हैं. राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा है कि संसद लोगों की आवाज़ है. प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं. आपको बता दें, कांग्रेस ने पीएम के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया था. कांग्रेस का कहना था कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों से नहीं बल्कि देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए. राहुल गांधी ने इसको लेकर भी पहले ट्वीट कर आवाज उठाई थी.
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उनका कहना है कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का अंतिम संस्कार 28 मई 1964 को किया गया था. साथ ही वीर सावरकर पर हमला करते हुए उन्होने कहा कि जिस विचारधारा ने महात्मा गांधी की हत्या की उस विचारधारा के पुरोधा सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को हुआ था.