New Parliament: नई संसद में पहले दिन राज्यसभा मंगलवार को दोपहर 2.15 बजे बुलाई गई, लेकिन राष्ट्रगान बजने के तुरंत बाद इसे स्थगित कर दिया गया.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर रहे हैं क्योंकि उन्हें सदन के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण मामले पर चर्चा करनी है.
दोपहर 2.47 बजे सदन दोबारा शुरू हुआ.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने OBC महिलाओं को आरक्षण देने की मांग करते हुए कहा कि पीएम मोदी हमको क्रेडिट देते नहीं वो अलग बात है, लेकिन मैं उनको ध्यान दिलाना चाहता हूं कि हम राज्यसभा में इस बिल को 2010 में पहले ही पास करा चुके हैं. उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति की महिलाओं की साक्षरता दर कम है और यही कारण है कि राजनीतिक दलों को कमजोर महिलाओं को चुनने की आदत है और वे उन लोगों को नहीं चुनते हैं जो शिक्षित हैं और लड़ सकते हैं. इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया.
खरगे का जवाब देते हुए केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम विपक्ष का सम्मान करते हैं लेकिन उन्होने ये कहा कि सभी पार्टियां ऐसी महिलाओं को चुनती हैं जो प्रभावी नहीं है, ये बिल्कुल अस्वीकार्य है क्योंकि हम सबी को हमारी पार्टी, पीएम मोदी ने सशक्त बनाया है. उन्होने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उदाहरण देते हुए कहा कि वो एक सशक्त महिला हैं.