Nirbhaya Fund: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर बवाल मच गया है. आरोप है कि निर्भया फंड का इस्तेमाल कर शिंदे सरकार के विधायकों और सांसदों को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई. जिसे लेकर विपक्ष हमलावर है और सवाल कर रहा है कि क्या विधायकों की सुरक्षा महिलाओं की सुरक्षा से ज्यादा जरूरी है. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने इसे शर्मनाक बताया है.
ये भी पढ़ें: Indian Navy: भारतीय नौसेना की स्पेशल फोर्सेस में अब दिखेगी Women Power! जल्द होगा ऐलान
दरअसल, पूरा मामला तब सामने आया, जब मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस साल निर्भया फंड से कुछ गाड़ियां खरीदी गई थी और उन्हें सभी 97 थानों में दे दिया गया था. लेकिन फिर 47 बोलेरो का इस्तेमाल शिंदे सरकार के नेताओं को Y+ सुरक्षा देने के लिए किया गया.