Electoral Bond: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को कहा कि सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इलेक्टोरल बॉन्ड भुनाए हैं. इस मामले में किसी को कुछ भी कहने का नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि यह सब वैध और कानून के मुताबिक था. सीतारमण ने यह भी कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर, चुनावों की फंडिंग के लिए बेहतर प्रणाली लाने को लेकर और अधिक चर्चा की जरूरत है.
निर्मला सीतारमण ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कानून को शीर्ष अदालत ने अब खारिज कर दिया है. लेकिन इसे संसद में पारित किया गया था और बॉन्ड उस समय के कानून के अनुसार खरीदे गए थे.
सीतारमण ने कहा, ''इसे संसद द्वारा पारित किया गया था और कानून के आधार पर, बॉन्ड सभी दलों ने खरीदे और भुनाए. हर किसी ने सभी से चंदा प्राप्त किया है, चंदा देने वालों ने हर दल को चंदा दिया.''
Watch: चुनाव से पहले नोटों की गड्डियों पर सोते दिखे नेताजी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही तस्वीर