Mahua Moitra News: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कैश फॉर क्वेरी मामले में घिरीं महुआ मोइत्रा का नाम लिए बिना फिर से नए आरोप लगाए हैं. निशिकांत दुबे ने सवाल पूछते हुए एक्स पर लिखा कि दुबई में होटल के रुकने का बिल 5500 डॉलर कैश किसने जमा किया? पैसा भारत से चेक के माध्यम से गया? या दुबई में हवाला से गया? या मेल आई डी खरीदने वाले व्यापारी ने दिया? दुबे ने तंज कसते हुए कहा कि गोलमाल है रे भाई गोलमाल है.
बता दें कि निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडानी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था.
Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, ठंड बढ़ने के आसार