बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की ऐथिक्स कमेटी को भेजा है. दरअसल, निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि सदन में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा को गिफ्ट और कैश मिला था.
लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से भी निशिकांत दुबे ने आग्रह किया था कि महुआ मोइत्रा के ‘लॉग-इन क्रेडेंशियल’ के ‘आईपी’ पते की जांच की जाए.
आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा था कि सांसदों के सभी संसदीय कार्य PA, असिस्टेंट्स और बड़ी टीम करते हैं. हीरानंदानी समूह ने भी आरोपों पर कहा कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों में कोई दम नहीं है.
Madhya Pradesh Elections: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र