TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में अब बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने कबूल किया है कि ये आरोप बिल्कुल सच हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने खुद एक शपथपत्र में इन आरोपों को कबूल किया.
रिपोर्ट्स की मानें तो शपथपत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया कि, "महुआ मोइत्रा ने ही अपने संसद अकाउंट के लॉग-इन और पासवर्ड शेयर किए और दर्शन हीरानंदानी ने ही संसद में पूछे गए सवालों को संसद की वेबसाइट पर अपलोड किया."
हीरानंदानी ने शपथपत्र में कबूल किया कि, उन्होंने अडानी ग्रुप को टारगेट करने के लिए सवालों को भेजा था. हीरानंदानी ने बताया कि, "राजनीति में तेज़ी से तरक्की करने के इरादे से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बना रही थीं और इसी कड़ी में अडानी को टारगेट किया गया... PM-अडानी को टारगेट करने के लिए महुआ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भी संपर्क में थीं."
दर्शन हीरानंदानी ने दावा किया कि, "कई नेताओं समेत विदेशी पत्रकारों से भी महुआ मोइत्रा ने मदद ली." दर्शन हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा को महंगे तोहफे देने की बात भी स्वीकारी है.