Nisith Pramanik: पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) के काफिले पर पथराव किया गया है. उग्र भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने हमले का आरोप TMC सर्मथकों पर लगाया है.
आरोप है कि TMC वर्कर्स ने निसिथ प्रमाणिक का काफिला रोका... फिर काले झंडे दिखाकर नारेबाजी भी की. कथित तौर पर पत्थर भी फेंके गए. इलाके में गोलियों की आवाज भी सुनी गई. कुछ लोगों ने बमबाजी के बारे में भी जानकारी दी है.
प्रमाणिक ने कहा कि राज्य में अगर एक मंत्री ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी की हालत की कल्पना की जा सकती है. यह घटना बंगाल में लोकतंत्र के हालात को दिखाती है.
ये भी देखें- West Bengal: बंगाल का नहीं होगा विभाजन, विधानसभा में टीएमसी का प्रस्ताव पास