Nitin Gadkari: रोड सेफ्टी पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का बड़ा बयान सामने आया है. एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए गडकरी ने कहा कि जवानी में वह खुद नियम तोड़ते थे. तब उनको अहसास नहीं था कि यह कितना खतरनाक है. इस दौरान उन्होंने सड़क हादसों पर चिंता भी जताई. साथ ही उन्होंने सीट बेल्ट (seat belt) ना लगाने को गलत बताया.
ये भी देखे :राहुल ने किए बड़े एलान, किसानों की कर्ज माफी, 500 रुपये में सिलेंडर और फ्री बिजली...
बताया कॉलेज के दिनों का किस्सा
अपने कॉलेज (collage) के दिनों को याद करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि इलेक्शन के टाइम पर वे एक स्कूटर पर चार लोगों के साथ बैठकर घूमते थे. इस दौरान वो नंबर प्लेट (number plate)को हाथ से छिपा लेते थे, ताकि चालान ना हो सके. गडकरी ने कहा कि अब लोगों को अपना माइंडसेट बदलना होगा, नियमों का पालन करना होगा.
मुख्यमंत्रियों की गाड़ियों में बैठने की बात भी बताई
एक पुराने किस्से का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि मैं कुछ वक्त पहले चार मुख्यमंत्रियों (chief minister)की गाड़ियों में बैठा था. उन सभी की गाड़ियों की फ्रंट सीट पर सीट बेल्ट लगाने वाली जगह (सॉकेट) पर क्लिप लगी हुई थी. चेतावनी अलार्म (alarm)ना बजे ऐसा इसलिए किया गया था. ऐसे मैं मैंने ड्राइवर को डांटा और क्लिप हटवाई.
ये भी पढ़े :राहुल गांधी से मिले CM नीतीश, कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री?