Nitin Gadkari on Congress Offer: बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कांग्रेस (Congress) से मिले ऑफर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि एक बार एक नेता ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूदना पसंद करेंगे.
देश में कांग्रेस के 60 साल के शासन की तुलना में दोगुना काम किया
गडकरी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले नौ सालों में देश में कांग्रेस के 60 साल के शासन की तुलना में दोगुना काम किया है. उन्होने कहा कि हमें अपने देश के लोकतंत्र के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए. हमें भविष्य के लिए अतीत से सीखना चाहिए. अपने 60 साल के शासन में कांग्रेस ने 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया, लेकिन निजी फायदे के लिए कई शिक्षण संस्थान खोले.