बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kuamr) के नेतृत्व वाली महागठबंधन (Mahagathbandhan) सरकार के कैबिनेट का विस्तार हो गया. राजभवन (Raj Bhawan) में आयोजित समारोह में कुल 31 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ (Oath of Office and Privacy) दिलाई गई. नीतीश कुमार ने पुरानी सरकार में जिन्हें मंत्री बनाया था. उन पर एक बार फिर से विश्वास जताया है. ऐसे में एक नजर डालते हैं नीतीश सरकार में शामिल किए गए कद्दावर मंत्रियों और उनके विभाग के बारे में.
जेडीयू (JDU) कोटे से मंत्री बनाए गए सरायरंजन से विधायक विजय कुमार चौधरी को वित्त, सुपौल से विधायक बिजेंद्र यादव को ऊर्जा, योजना एवं विकास, नालंदा से विधायक श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, धमदाहा से विधायक लेसी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, एमएलसी अशोक चौधरी को भवन निर्माण और एमएलसी संजय झा को जल संसाधन मंत्री बनाया गया है.
इसी तरह आरजेडी (RJD) कोटे से हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, उजियारपुर से विधायक आलोक मेहता को राजस्व एवं भूमि सुधार, बेलागंज से विधायक सुरेंद्र यादव को सहकारिता, फतुहा से विधायक रामानंद यादव को खान एवं भूतत्व, मधुबनी से विधायक समीर महासेठ को उद्योग, जोकीहाट से विधायक शाहनवाज आलम को आपदा प्रबंधन मंत्री बनाया गया है.
इसके अलावा चेनारी से कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम को पंचायती राज, कसबा से विधायक अफाक आलाम को पशु एवं मतस्य संसाधन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.