बिहार (Bihar) में बीजेपी (BJP) से गठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आरजेडी और कांग्रेस (RJD and Congress) समेत छोटे दलों के साथ मिलकर नई सरकार बनाने जा रहे हैं. दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ (Oath) लेंगे, वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनेंगे. सरकार का नेतृत्व भले ही नीतीश कुमार के हाथों में होगा. लेकिन सबसे ज्यादा मंत्री आरजेडी से बनाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Tejashwi Press Conference: नीतीश के आते ही चमका 'तेजस्वी' का तेज, अंग्रेजों से कर दी BJP की तुलना
जेडीयू और आरजेडी के बीच सत्ता का जो फॉर्मूला (Cabinet Formula) तय हुआ है. उसके मुताबिक नई सरकार में सबसे ज्यादा मंत्री आरजेडी कोटे से होगा. आरजेडी के 16 मंत्री बनेंगे. इसके बाद जेडीयू के 13, कांग्रेस के 4 और हम के 1 के विधायक मंत्री बनेंगे. इस तरह नीतीश के नेतृत्व वाली महागठबंधन (Mahagathbandhan) सरकार में चार दलों की हिस्सेदारी होगी और मंत्रिमंडल में 34 मंत्री शामिल किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar Press Conference: BJP को झटका देने के बाद नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, दर्द किया बयां!
महागठबंधन की सरकार में जेडीयू, आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल),सीपीएम, सीपीआई और HAM शामिल होगी. इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक (Independent MLA) ने भी समर्थन दिया है. जबकि लेफ्ट दलों ने सरकार को बाहर से समर्थन का फैसला किया है.