Nitish Cabinet expansion: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली महागठबंधन (Mahagathbandhan) सरकार के कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) के साथ ही JDU में कलह के सुर भी सुनाई देने लगे हैं. खबर है कि मंगलवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) में जेडीयू के पांच विधायक (JDU MLA) नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि ये पांचों विधायक मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज हैं.
इसे भी पढ़ें: Flying Cars: हवा में उड़ने वाली कार बाजार में आने के लिए तैयार, जानें इसकी कीमत और बुकिंग का तरीका
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जो 5 विधायक शामिल नहीं हुए, उनमें रुन्नीसैदपुर से विधायक पंकज कुमार मिश्र, केसरिया से विधायक शालिनी मिश्रा, बरबीघा से विधायक सुदर्शन कुमार, परबत्ता से विधायक डॉ. संजीव कुमार और मटिहानी से विधायक राजकुमार सिंह प्रमुख हैं. खास बात ये है कि ये सभी विधायक भूमिहार जाति से ताल्लुक रखते हैं. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के भी नाराज होने की खबर सामने आ रही है. खबर है कि कुशवाहा पटना से बाहर चले गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Janmashtami 2022: 18 या 19 अगस्त? कब मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त
बता दें कि नीतीश कैबिनेट के पहले विस्तार में महागठबंधन के 31 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई है. सबसे ज्यादा 16 मंत्री आरजेडी कोटे से, 11 मंत्री जेडीयू कोटे से, 2 कांग्रेस से, 1 हम और एक निर्दलीय को मंत्री बनाया गया है.