Nitish iftar party: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी (Iftar party) में सभी दलों कें नेताओं को आमंत्रित किया, लेकिन बीजेपी नेताओं ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया. बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, बिहार हिंसा में जल रहा है. कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है और सीएम इफ्तार पार्टी दे रहे हैं. ऐसी इफ्तार पार्टी में हमें शामिल नहीं होना.
ये भी पढ़ें: UP Politics: कौशांबी में गृहमंत्री के कार्यक्रम से पहले SP विधायक पल्लवी पटेल हाउस अरेस्ट, जानें क्यों?
इससे पहले भी नीतीश कुमार पटना के फुलवारीशरीफ में हुई एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. जिसे लेकर भी खूब हंगामा हुआ था और बीजेपी ने हमला बोलते हुए कहा था कि नीतीश कुमार से अब कुछ संभल नहीं रहा है.