Bihar Politics: बिहार में बदले सियासी समीकरण के बाद राजनीतिक गलियारों से नीतीश कुमार पर निशाना साधा जा रहा है. एक-एक कर 'इंडिया' गठबंधन के नेता नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इस कड़ी में ताजा बयान शिवसेना सांसद संजय राउत का सामने आया है. अपने इस बयान में राउत ने नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा है.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 29 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
नीतीश कुमार के भाजपा के साथ गठबंधन पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, 'वे भूलने की बीमारी से जुझ रहे हैं. देश, राजनीति और लोकतंत्र के लिए ये बहुत बड़ी बीमारी है. ये बीमारी सिर्फ नीतीश कुमार को नहीं हुई है, ये प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी हुई है. ये दोनों नेता कहते थे कि चाहे कुछ हो जाए हम नीतीश कुमार को अपने साथ नहीं लेंगे. वे भी भूल गए'