बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे एक पोस्टर (Poster put up outside RJD Office) से सियासी पारा चढ़ गया है. बीजेपी और RJD-JDU गठबंधन के नेता एक दूसरे पर सियासी वार कर रहे हैं. दरअसल RJD कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार (CM Nitish kumar poster) का एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें पीएम मोदी की (PM Modi as Ravana) तुलना रावण-कंस से की गई है.
आरजेडी की नेता पूनम राय ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें रामायण काल में राम के हाथों रावण, महाभारत में कृष्ण के हाथों कंस और 2024 में राजनीतिक तौर पर नीतीश के हाथों पीएम मोदी का सियासी वध दिखाया गया है. बता दें कि खरमास खत्म होने के बाद आरजेडी के इस पोस्टर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. आरजेडी नेता इस उम्मीद हैं कि नीतीश 2024 की तैयारी में लग जाएं और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दें.
यहां भी क्लिक करें: Amartya Sen बोले- 2024 में BJP की जीत आसान नहीं! ममता में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत