Nitish Kumar : बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा बीजेपी खेमे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है. नीतीश कुमार के बाद सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली पिछली एनडीए सरकार में पंचायती राज मंत्री थे सम्राट चौधरी. इसके बाद विजय कुमार सिन्हा को शपथ दिलाया गया. पिछली एनडीए सरकार में विधानसभा अध्यक्ष थे विजय कुमार सिन्हा और अभी नेता प्रतिपक्ष थे . बिहार में आज कुल 8 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.