Nitish Kumar Delhi Visti: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन अपनी रणनीति का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे यानी थर्ड फ्रंट (Third Front) की संभावना से साफ तौर इनकार कर दिया. नई दिल्ली (Delhi) में सीएम नीतीश ने कहा कि थर्ड फ्रंट नहीं बनाना है, अब मेन फ्रंट बनेगा. नीतीश कुमार का यह दिल्ली दौरा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को दिखाई हरी झंडी, 5 महीने में 3570 किमी की यात्रा
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने निर्णय लिया और बिहार की सात पार्टियां एकजुट हुईं. सभी राज्यों में जहां विपक्षी दल हैं, वो मिलेंगे तो देश में माहौल बनना शुरू हो जाएगा और 2024 का चुनाव अच्छा हो जाएगा.' उन्होंने कहा, ''अटल बिहारी वाजपेयी के छह साल में कितना कार्य हुआ और अभी के कार्यकाल में कोई भी नया काम नहीं हुआ. हर चीज का नामकरण करना और बिना काम किए प्रचार करना. कुछ लोगों की आदत है कि काम न करो और सिर्फ प्रचारित करो.''
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: आराम फरमा रहे थे डॉक्टर तभी PMCH पहुंच गए तेजस्वी, डॉक्टरों की लगाई जमकर क्लास
तमाम विपक्षी नेताओं से की मुलाकात
बता दें कि बीते तीन दिनों नीतीश कुमार दिल्ली में तमाम विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. इसमें राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, सीताराम यचुरी, डी राजा, मुलायम सिंह समेत ओम प्रकाश चौटाला का नाम शामिल है. अपने दौरे के आखिरी दिन बुधवार को वो लेफ्ट नेता दिपंकर भटाचार्य से मिले. इससे पहले नीतीश कुमार पटना में दिल्ली रवाना होने पहले आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मिले थे. गौरतलब है कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की बात नीतीश कुमार कह चुके हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने पीएम पद के लिए विपक्ष की ओर से अपनी उम्मीदवारी पेश करने से भी इनकार कर दिया है.