Nitish Kumar Meets Rahul Gandhi: बिहार (Bihar) में महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार को दिल्ली (Delhi) पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि वह केवल विपक्ष को एक जुट करना चाहते हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष एक साथ आए और भाजपा के खिलाफ लड़े, विपक्ष एक साथ आएगी तो अच्छा होगा.
दिल्ली रवाना होने से पहले लालू यादव के की मुलाकात
वहीं, दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने पटना में आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार साल 24 में पीएम पद के प्रमुख दावेदार हो सकते हैं. इसका इशारा भी उनकी पार्टी ने पटना में जगह-जगह पोस्टर लगा कर दिया था. इन पोस्टर्स में नीतीश को देश के नेता बताने की कोशिश दिख रही थी.
विपक्ष की एक जुटता पर देंगे जोर
गौरतलब है कि नीतीश कुमार दिल्ली राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. खास बात यह है कि नीतीश कुमार एनडीए छोड़ आरजेडी के साथ बिहार में सरकार बनाने के बाद पहली बार दिल्ली पहुचे हैं.
ये भी पढ़ें: Sting Operation : मनीष सिसोदिया का दावा- दबाव की वजह से CBI अफसर ने की आत्महत्या