बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) एक हादसे में बाल-बाल बच गए. नीतीश कुमार गंगा नदी में स्टीमर (steamer)से छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे इसी दौरान उनका स्टीमर एक झटके के साथ बंद हो गया. सूत्रों की माने तो झटका इतना तेज था कि स्टीमर पर मौजूद सीएम नीतीश कुमार समेत सभी लोग लड़खड़ा गए. हादसे के वक्त नीतीश कुमार स्टीमर पर खड़े थे. वे भी झटका लगते ही लड़खड़ा गए, लेकिन उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है. इस हादसे में नीतीश कुमार बाल-बाल बच गए. दूसरे बोट के जरिए नीतीश कुमार ने आगे का निरीक्षण पूरा किया.
ये भी देखे :शोपियां में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली
छठ की तैयारियों का जायजा लेने गए थे नीतीश
दरअसल, हर साल छठ पूजा(Chhath pooja) की तैयारियों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जायजा लेते हैं इस समय गंगा(ganga) में जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और ऐसे में किन घाटों पर किस तरह की व्यवस्था की जाए इसका जायजा लेने के लिए नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ निकले थे.
ये भी पढ़े : नियमों के विपरीत पाए गए 800 मदरसे, करोड़ों की हो रही फंडिंग
स्टीमर में आई अचानक तकनीकी खराबी
पटना डीएम (patna dm) का कहना है कि स्टीमर में अचानक तकनीकी खराबी आने की वजह से झटका लगा न कि पुल के पिलर से टकराने से ,पहले ऐसी खबर थी कि स्टीमर पुल से जा टकराया. लेकिन पटना के डीएम ने कहा कि स्टीमर की टक्कर पुल से नहीं हुई है.