बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में तिरंगा फहराया. इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा ऐलान कर दिया. जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम ने नौकरी और रोजगार (Jobs & Employment) को लेकर बड़ा ऐलान किया.
इसे भी पढ़ें: PM Modi: बच्चों से मिलने के लिए PM ने तोड़ा प्रोटोकॉल, ऐसा था बच्चों का रिएक्शन, देखें Video
नौकरी पर बोले नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने 20 लाख लोगों को नौकरी-रोज़गार देने का ऐलान कर दिया. अपने संबोधन में नीतीश ने कहा 'हम लोग बड़ी संख्या में रोजगार देंगे. नौकरी वाली बात है कि हम लोग एक साथ हैं. हमारा कंसेप्ट है कि हम कम से कम 10 लाख तक कर दें. हम तो यही कहेंगे, बच्चे-बच्चियों की नौकरियों के लिए भी और उसके अलावा हर तरह से उसके रोजगार के लिए. नौकरी और रोजगार का इतना इंतजाम कराएंगे, सरकारी और सरकार के बाहर भी. इतना ज्यादा काम बढ़ना चाहिए. हमारा मन तो है कि इसे हम 20 लाख तक पहुंचाएं. इसके लिए हम हर दिशा में काम करेंगे.'
इसे बी पढ़ें: Independence Day: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने किया डांस
उधर नीतीश कुमार के इस ऐलान को डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने ऐतिहासिक करार दिया है. अपने एक ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा- अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान. 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी.' बता दें कि आरजेडी ने 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. ऐसे में बीजेपी लगातार तेजस्वी को उनके इस वादे की याद दिला रही थी.