बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भले ही 2024 में PM पद की दावेदारी से इनकार कर रहे हों, भले ही उनकी पार्टी कह रही हो कि नीतीश पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं, लेकिन जेडीयू (JDU) दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर इस बात की गवाही दे रहे हैं कि नीतीश कुमार की इच्छा प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने की है. इन पोस्टरों से ये संकेत भी मिल रहे हैं कि जेडीयू ने मिशन 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. इतना ही नहीं पोस्टर के जरिए जेडीयू ने एक तरह से PM पद पर नीतीश की दावेदारी भी ठोक दी है.
इसे भी पढ़ें: Karnataka News: लिंगायत मठ के संत शिवमूर्ति 14 दिन की न्यायिक हिरासत में , नाबालिगों से यौन शोषण का आरोप
दरअसल जेडीयू दफ्तर के बार लगे पोस्टर्स (Poster) में एक पर लिखा है, 'प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा', वहीं दूसरे पोस्टर पर लिखा है, 'जुमला नहीं हकीकत.' पोस्टर पर एक स्लोगन (Slogan) यह भी है कि 'आगाज हुआ, बदलाव होगा.' पार्टी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में लिखे गए ये स्लोगन सीधा-सीधा मिशन 2024 (Mission 2024) की तरफ इशारा कर रही हैं. आमतौर पर यहां लगने वाले पोस्टर्स में अक्सर बिहार के विकास की बातें लिखी होती थी. लेकिन अब बात देश की हो रही है यानी सीधा-सीधा 2024 की तैयारी पर पार्टी ने फोकस किया है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: पापड़ के लिए भिड़े बाराती और घराती, दूल्हे के दोस्तों ने फेंकी मेज, चले जूते-चप्पल
हालांकि अभी विपक्ष ने यह साफ नहीं किया है कि 2024 में नीतीश कुमार को चेहरा बनाया जाएगा या नहीं. हाल ही में बिहार दौरे पर गए तेलंगाना (Telangana) के सीएम केसीआर (CM KCR) से भी जब इस बाबत सवाल पूछे गए, तो वो भी टाल गए. ऐसे में जेडीयू ने ये पोस्टर लगाकर साफ कर दिया है कि मिशन 2024 की तैयारी शुरू हो गई है.