शनिवार को बिहार के सीएम और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की. जिसके मुताबिक, मुख्यमंत्री से डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री अमीर हैं. नीतीश कुमार के पास 75.53 लाख रुपये की कुल संपत्ति है. इसमें 16.68 लाख की चल और 58.85 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी संपत्तियों में 12 गाय और 10 बछड़े भी शामिल हैं. 28,135 रुपये नकद और 51,856 रुपये विभिन्न बैंकों में जमा राशि है. इसके अलावा उनके पास दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. उनके भाई तेज प्रताप के पास 3.25 करोड़ की संपत्ति है, जिसमें एक BMW कार और एक इंपोर्टेड बाइक शामिल है. वहीं बिहार सरकार के 31 मंत्रियों में से 27 करोड़पति हैं. लिस्ट में सबसे ऊपर नाम रेवेन्यू मिनिस्टर आलोक कुमार मेहता का नाम है, जिनके पास 25 करोड़ रुपये की संपत्ति है.