Nitish Kumar Meets Lalu Yadav: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार बुधवार को RJD प्रमुख लालू यादव पटना (Lalu Yadav reached Patna) पहुंचे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) उनसे मिलने वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhary) के साथ राबड़ी आवास पहुंच गए हैं. दोनों नेताओं के बीच बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ये पहली मुलाकात है. नीतीश कुमार ने लालू यादव को गुलाब का फूल भेंट कर उनका हालचाल जाना. इस मौके पर लालू यादव का पूरा परिवार मौजूद रहा.
Domestic Violence: घरेलू हिंसा पर Madras HC की सख्त टिप्पणी, बोले-पति को किया जा सकता है घर से बाहर
लालू ने नीतीश कुमार को भोजपुरी में समझाया
लालू ने पूरी आत्मीयता के साथ नीतीश कुमार से बातचीत की और भोजपुरी में उन्हें सियासी बातें बताई. नीतीश कुमार अपने सबसे भरोसेमंद करीबी विजय चौधरी के साथ लालू से मिलने पहुंचे थे. राबड़ी आवास से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं ने देर तक बातचीत की. उसके बाद लालू ने नीतीश कुमार को भोजपुरी में समझाया और कहा, 'अब इधर उधर मत जईह. तुहीं सबके गार्जियन बाड़ अ. सबके साथ लेके चलीह.' उसके बाद नीतीश कुमार हंस पड़े.
UP News: बिटक्वाइन में किडनैपर्स ने ली फिरौती की रकम, Lucknow से सामने आया मामला