Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)कल जनता दल युनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां उनके समर्थकों ने 'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगाए. इतना ही नहीं उनकी पार्टी ने अपने दफ्तर और पटना (patna)की सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवाए हैं . इन बैनरों पर लिखा है- बिहार में दिखा, भारत में दिखेगा.
ये भी पढ़े : सोमवार को बुलाया गया विशेष सत्र, सियासी उठापटक के बीच सोरेन सरकार हासिल करेगी विश्वास मत
दीदी ने दे दिया नीतीश को झटका
नीतीश कुमार (Nitish Kumar)ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से भी बात हो जाने की बात कही. नीतीश कुमार की इस अपील का ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (mamata banerjee) बेखबर है. “ममता बनर्जी 2019 से विपक्षी नेताओं से केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट कदम उठाने का आग्रह कर रही थीं, लेकिन कुछ भी ठोस नहीं निकला. यही कारण है कि टीएमसी ने 2024 का लोकसभा चुनाव (lok sabha election)अकेले जाने का फैसला किया है.
ये भी देखे :UP में 18 OBC जातियां SC में हो सकती हैं शामिल, योगी सरकार मानसून सत्र में ला सकती है प्रस्ताव